top of page

पापा

  • Ankush Sharma
  • Apr 20, 2022
  • 1 min read

बाहर से थोड़ा सख्त हूँ

लेकिन दिल आसानी से पिघल जाता है

बच्चे की परवाह तो करनी पड़ेगी ना

गलत राह में जो फिसल जाता है

करियर तो बनवाना पड़ेगा ना

इंजीनियरिंग किसलिए करवाई है

शादी करवा के थोड़ी ना

बनाना घर जमाई है

बेटे के कमरे में AC लगवाया

कार की जगह सिर्फ स्कूटर चलाया

जरूरत पड़ने पर

उसके दोस्तों पर भी चिल्लाया

और भी बहुत कुछ किया उसके लिए

पर उसका न मैं जिक्र करता हूंँ

कहीं हार ना जाए दुनियाँ से वो

मैं तो बस उसकी फिक्र करता हूंँ

हाँ, मैने कई संघर्ष किए

पर जो भी किए अपने फर्ज किए

माना, लोगों के बेहकावे में आ जाता हूंँ

लेकिन समझाने पर समझ भी जाता हूंँ

जब बच्चा अपना सपना खोता है

तो बाप का दिल भी रोता है

लोग हस्ते हैं तो हसने दो

लोगों के कहने से क्या होता है

माना छोटा घर होगा

और होगी छोटी गाड़ी

लेकिन खुशी होगी तुम्हे देखकर

जिस तरह से तू, अपने सजाए ख्वाब बैठा है

कोई तकलीफ हो तो बता देना बेटा

तेरे पीछे तेरा बाप बैठा है.!!

Comments


  • Instagram

Follow us on Instagram

LitSoc DSI

bottom of page