बाहर से थोड़ा सख्त हूँ
लेकिन दिल आसानी से पिघल जाता है
बच्चे की परवाह तो करनी पड़ेगी ना
गलत राह में जो फिसल जाता है
करियर तो बनवाना पड़ेगा ना
इंजीनियरिंग किसलिए करवाई है
शादी करवा के थोड़ी ना
बनाना घर जमाई है
बेटे के कमरे में AC लगवाया
कार की जगह सिर्फ स्कूटर चलाया
जरूरत पड़ने पर
उसके दोस्तों पर भी चिल्लाया
और भी बहुत कुछ किया उसके लिए
पर उसका न मैं जिक्र करता हूंँ
कहीं हार ना जाए दुनियाँ से वो
मैं तो बस उसकी फिक्र करता हूंँ
हाँ, मैने कई संघर्ष किए
पर जो भी किए अपने फर्ज किए
माना, लोगों के बेहकावे में आ जाता हूंँ
लेकिन समझाने पर समझ भी जाता हूंँ
जब बच्चा अपना सपना खोता है
तो बाप का दिल भी रोता है
लोग हस्ते हैं तो हसने दो
लोगों के कहने से क्या होता है
माना छोटा घर होगा
और होगी छोटी गाड़ी
लेकिन खुशी होगी तुम्हे देखकर
जिस तरह से तू, अपने सजाए ख्वाब बैठा है
कोई तकलीफ हो तो बता देना बेटा
तेरे पीछे तेरा बाप बैठा है.!!
Comments