top of page

जब हर दरवाजा बंद हो तो

Nainshree Raj

कहते है जब हर दरवाजा बंद हो तो

वो वक्त कदम बढ़ाने का होता है

कहते है जब सबका हाथ छूट जाए तो

वो वक्त आगे बढ़ने का होता है

कहते है जब वक्त बुरा चल रहा हो तो

वो वक्त अपना परचम लहराने का होता है

कहते है जब हर जगह अंधेरा हो तो

वो वक्त दिया लेकर आगे बढ़ने का होता है

कहते है जब आप जंजीरों से बंधे हो तो

वो वक्त आकाश में उड़ के ख्वाब देखने का होता है

कहते है जब हर जगह कोहरा हो तो

वो वक्त अपना मंजिल देखने का होता है

और माना हम कभी कभी गिर भी जाते है

पर गिर कर उठना ही हमे कामयाब बनाता है

हमे इंसान बनाता है


Comments


  • Instagram

Follow us on Instagram

LitSoc DSI

bottom of page