जब हर दरवाजा बंद हो तो
- Nainshree Raj
- Mar 22, 2023
- 1 min read
कहते है जब हर दरवाजा बंद हो तो
वो वक्त कदम बढ़ाने का होता है
कहते है जब सबका हाथ छूट जाए तो
वो वक्त आगे बढ़ने का होता है
कहते है जब वक्त बुरा चल रहा हो तो
वो वक्त अपना परचम लहराने का होता है
कहते है जब हर जगह अंधेरा हो तो
वो वक्त दिया लेकर आगे बढ़ने का होता है
कहते है जब आप जंजीरों से बंधे हो तो
वो वक्त आकाश में उड़ के ख्वाब देखने का होता है
कहते है जब हर जगह कोहरा हो तो
वो वक्त अपना मंजिल देखने का होता है
और माना हम कभी कभी गिर भी जाते है
पर गिर कर उठना ही हमे कामयाब बनाता है
हमे इंसान बनाता है
Comments