top of page
Meha Shree

होस्टल और जिंदगी

जैसे लोग कहते हैं चलती का नाम जिंदगी,

वैसे हम कहती हैं नाटक का नाम होस्टल ।

सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं,

जो एकता कपूर की कितनी ही कहानियों की प्रेरणा बन जाए ।


अगर पूछोगे क्यों तो पहला जवाब होगा हमारा लड़कियाँ ।

और दूसरा इंजीनियरिंग कॉलेज।

सब आधे तो पागल ही आते हैं

साथ रह कर शायद एक दूसरे को पूरा बना जाते है ।


आज किसने किसकी चुगली की ,

और किसकी किसके साथ जोड़ी बनी ।

ये सब तो है रोज की बातें है ।

आज किसके कमरे से नागिन निकलेगी,

और किसकी कमरे में ये रिश्ता क्या कहलाता है के

दृश्य रचेंगे,

इसकी कल्पना अलग ही प्रतिभा है ।


अब वार्डन की बात करें तो उनका अलग ही छंद है

चिल्लाते हुए आना,

पीछे गुर्राती शेरनियाँ छोड़ जाना।

खलनायक बन कर खुशियाँ लूट ले जाना ।

ये तो शायद उनकी नौकरी का आम हिस्सा है ।


इन सब के होते हुए धारावाही की क्या जरूरत

सारे रंग तो इन्होंने ही दिखा दिए ।

सारे किरदारों से इन्होंने ही मिला दिए।


खैर होस्टल की जिंदगी होती बड़ी मजेदार है,

और यह तो बस शुरुआत है।

11 views

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page